Seoni: निर्माणाधीन मेडीकल कालेज गुणवत्ता युक्त बने हम सबकी प्राथमिकता-दिनेश राय

पत्रकारों से रूबरू हुये अधिकारी, किया सिवनी विधायक के साथ निरीक्षण
सिवनी, 28 अक्टूबर। जिले के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कंडीपार स्थित निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज का शुक्रवार को सिवनी विधायक दिनेश राय ने जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार साथियों के साथ निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज से संबंधित जानकारी व संबंधित अधिकारियों को पत्रकारों से रूबरू कराया।


ज्ञात हो कि सिवनी विधानसभा के विधायक दिनेश राय द्वारा जिले के पत्रकारों को शुक्रवार को दोपहर को सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कंडीपार मे निर्माणाधीन मेडीकल कालेज का निरीक्षण एवं उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित किया गया था।
सिवनी विधायक के आमंत्रण पर शुक्रवार को जिले के पत्रकारगण ग्राम कंडीपार पहुंचे जहां उन्होनें विधायक दिनेश राय एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे परिसर मे बनाये जा रहे आठ मंजिला इमारत इंटर हॉस्टल, नौ मंजिला यू. जी हॉस्टल , चार मंजिला मेडिकल कॉलेज भवन एवं आठ मंजिला डॉक्टर्स रेसिडेंस भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जानकारियां प्राप्त की।


इस दौरान सिवनी विधायक दिनेश राय ने कहा कि पत्रकार साथी मेडीकल कॉलेज निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें। चाहे तो सामग्री को लेब में टेस्ट करवा ले , हम सबकी प्राथमिकता है कि मेडीकल कॉलेज गुणवत्ता युक्त बने। देखने में मुझे तो अच्छा लग रहा है आपकों भी अच्छा लग रहा है लेकिन वास्तविकता में क्या है इन चीजो को धरातल में उतरना चाहिए। अच्छी क्वालिटी का बने क्योंकि यहां लोग जान बचाने के लिये आयेगें। क्योंकि यहां जो भी भर्ती होगा उनके जान-मान की सुरक्षा करने के साथ-साथ यहा पर उपलब्ध स्टाफ भी सुरक्षित रहे। आगामी नवंबर तक हमारा मेडीकल कॉलेज प्रांरभ हो जायेगा। और सेकंड फेस में हास्पिटल की बिल्डिंग , आडिटओरियम की बिल्डिंग, धर्मशाला वह भी अगले वर्ष प्रांरभ हो जायेगा और आने वाले समय में हमारे जिले को यह सौगात मिल जायेगी।विधायक राय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज से संबंधित अगर पत्रकार साथी कोई जानकारी चाहते तो उन्हें उपलब्ध कराये।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :