छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने किया जागरूक

mpinfo_NewsImage_b

सिवनी, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग निर्देशानुसार एवं श्री पार्थ जैसवाल मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में जिले को नशा मुक्‍त बनाने के उद्देश्य से सतत नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग श्री बीरेश सिंह बघेल ने बताया कि शासकीय आईटीआई कुरई, शासकीय कला एवं वाणिज्‍य महाविद्यालय केवलारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटखेड़ा एवं शासकीय महाविद्यालय छपारा शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई तथा आमजनो से को नशा से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने की जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान संवाद