Seoni: कलेक्टर ने किया दो सचिवों को निलंबित, एक-एक माह का वेतन राजसात के दिये आदेश

बरघाट विकासखण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान क्रियांवयन स्थिति की कलेक्टर डॉ फटिंग ने की समीक्षा

सिवनीः दो सचिवों को किया निलंबित तथा एक-एक माह का वेतन राजसात
सिवनी 18 अक्टूबर। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार को जनपद बरघाट में ग्राम पंचायतवार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें ग्रामवार सर्वे की स्थिति तथा चिन्हांकित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए कम प्रगतिवाली पंचायतो के कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए ग्राम मउ के सचिव द्वारा सिंह पटेल एवं उमरवाड़ा के सचिव कुवरलाल जयतवार के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरघाट से जानकारी प्राप्त करने पर उनके बिना पूर्व सूचना के एक माह से अधिक समय से अनुपस्थित होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा दोनो सचिवों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही साथ इनका एक-एक माह का वेतन राजसात करने के आदेश भी जारी किए है।

कलेक्टर ने जनपद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ग्रामवार- योजनावार शिविरो में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सचिव, रोजगार सहायक और पटवारियों से अभियान में चिन्हांकित सभी योजनाओं के छूटें हुए शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
इसी तरह राजस्व कार्यों एवं योजना के क्रियांवयन में लापरवाही बरतने वाले पटवारी भीमपाठा पारस ठाकुर के सेवा अभिलेख में चरित्रावली चेतावनी दर्ज की गई साथ ही साथ ग्राम जाम के पटवारी रोहित मसीह तथा बम्होड़ी पटवारी ममता ब्रम्हें को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य को लेकर पटवारी लोकेश की सेवा अभिलेख में प्रशंसा दर्ज की गई।
उन्होंने कम प्रगति वाली सभी पंचायतों में पुनः सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को भी अभियान अवधि में सभी अविवादित नामान्तरण के प्रकरणों को भी निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा ग्रामवार नक्शा शुद्धिकरण, स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

follow hindusthan samvad on :