जबलपुर: 21 जिले से आएंगे बिजली विभाग के संविदा अधिकारी, कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मी, दो सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपगे ज्ञापन


जबलपुर, 13 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के 21 जिले से बिजली विभाग के संविदा, अधिकारी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मी शनिवार 14 अक्टूबर को  शक्ति प्रदर्शन रैली निकालकर दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम विद्युत विभाग के प्रबंध संचालक (एमडी) को ज्ञापन सौंपगे। 
बिजली कर्मियों के अनुसार सरकार विद्युत विभाग की 90%व्यवस्था संविदा ,आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में लगी है। जिससे बिजली विभाग की व्यवस्था प्रभावित होने का भी खतरा है। शनिवार को बिजली विभाग के संविदा, अधिकारी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मी अपने साथ नौकरी करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बिजली अधिकारी, कर्मचारियों एवं आउटसोर्स कर्मी का मां नर्मदा की गोद, ग्वारीघाट में दीपदान कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित करेगे। इसके बाद कर्मी ग्वारीघाट से शक्ति भवन रामपुर बिजली मुख्यालय तक शक्ति प्रदर्शन रैली के माध्यम से शाम 5:00 बजे दो सूत्रीय मांगों विद्युत संविदा अधिकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का बिजली कंपनी में संविलियन की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम विद्युत विभाग के प्रबंध संचालक (एमडी) को ज्ञापन सौंपगे।बिजली विभाग के संविदा, अधिकारी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मी ने बताया कि 
उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो उनके द्वारा आगामी दिनों में  बड़ा आंदोलन किया जाएगा।