सिवनीः जैव विविधता क्विज में 138 विद्यार्थियों ने लिया भाग, कार्यक्रम में जीते कई पुरस्कार
46 विद्यालय के 138 विद्याथियों ने लिया क्विज प्रतियोगिता में भाग,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे चयनित विद्याथियों को दी बधाई
सिवनी, 04 अक्टूबर। जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में सोमवार को मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड भोपाल, एवं संचालनालय लोक शिक्षण संस्थान भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2022 आयोजित की गई जिसमें जिलास्तर पर 46 विद्यालय के 138 विद्याथियों ने भाग लिया वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकाीर गोपाल सिंह बघेल, उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल योगेश पटेल एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड और सिवनी सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके द्वारा प्रमाण पत्र देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्याथियों को बधाई देकर मनोबल बढाया है।
जैव विविधता के प्रति जागरूकता एवं रुचि जागृत करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । इस प्रतियोगिता में जिले के पूर्व से नामांकित 51 विद्यालयों में से 46 विद्यालयों के प्रतियोगी दलों (कुल छात्र 138) के छात्र शामिल हुए। पांच टीम अनुपस्थित रही। नेता जी सुभाषचंद बोसन के शिक्षक एवं जिला क्विज मास्टर विजय शुक्ला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारना कला के शिक्षक सुनील बिसेन एवं सहायक क्विज मास्टर के नेतृत्व में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन परिवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों के द्वारा किया गया।
उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने स्कूली विद्याथियों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति सारगार्भित जानकारी बताई और कहा कि आज यदि वृक्ष है तो ही मानव और प्राणियों का जीवन संभव है। हमें वन एवं वनप्राणी संरक्षण मे अपना योगदान देकर वनो की रक्षा करना है।
यह स्कूल बने विजेता, मिली इनाम की राशि
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीएम राइज स्कूल छपारा, द्वितीय स्थान पर उमावि बुढैना कला एवं तृतीय स्थान शासकीय हाईस्कूल पौनिया बरघाट ने प्राप्त किया है। विजेता प्रतिभागियों को जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 3000 रूपये ,द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को 2100 रूपये एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीम को पुरूस्कार की राशि बच्चों के बैक खाते में हस्तातंरण किया गया और दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलधिकारी योगेश पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, सहायक संचालक शिक्षा विभाग एस.एस.कुमरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश गौतम ,क्विज मास्टर विजय शुक्ला एवं सहायक क्विज मास्टर सुनील बिसेन के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विजेता टीम 11 नवंबर को आयोजित ऑन लाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सहित सिवनी सामान्य रेंज के कुमरे जी, वनपाल नेमीचंद यादव उत्कृष्ट विधायक के शिक्षक , स्कूली छात्र-छा़त्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद