Seoni: शासकीय भवन में की तोड फोड, जलाये पर्दे

सिवनी, 01 अक्टूबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट स्थित वनरक्षक नाका शासकीय भवन में आक्रोशित ग्रामीणों ने तोडफोड व भवन में लगे पर्दे जलाये है वहीं बीट गार्ड राजेश निर्मलकर को मारने-पीटने की धमकी है। जिसकी शिकायत अरी थाने में एवं वन विभाग के अधिकारी को दी गई है। यह बात की जानकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र रूखड के परिक्षेत्र अधिकारी दानसी उइके ने शनिवार को दी है।
परिक्षेत्र अधिकारी रूखड ने बताया कि शनिवार को बीट गार्ड राजेश निर्मलकर ने जानकारी दी कि ग्रामीणों द्वारा वनरक्षक नाका शासकीय भवन में आकर लगे कांच को फोडे है और तोडफोड की है तथा उसे फोन पर मारने पीटने की धमकी दी है।
आगे बताया गया कि घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई एवं थाना अरी में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ज्ञात हो कि बीते दिन दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड के दरासी बीट, अरी सर्किल आर एफ 194 के जंगल में 29 सितम्बर की दोपहर को मवेशी चराने गये युवक पंचम(25) पुत्र मुंशी लाल उइके ग्राम करकोटी निवासी की बाघ के हमले से मौत हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा 29 सितम्बर की रात्रि में जंगल में रात्रि भर हंगामा एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगल से उठाने नही दिया था एवं 30 सितम्बर को मोहगांव स्थित फोरलेन मार्ग पर मृतक के शव को रखकर चकाजाम किया गया था जो 30 सितम्बर की देर शाम को प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांगे पूरी कर चकाजाम समाप्त करवाया गया था।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :