Seoni:आधार लिंकिंग कार्याे में उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ फटिंग सहित एडीएम, एसडीएम सम्मानित

सिवनी 26 सितंबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर आईडी से आधार लिंकिंग कार्य में सिवनी जिले में उल्लेखनीय कार्य होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडयात, अनुविभागीय अधिकारी केवलारी श्री अमित सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी घोरमारे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।


कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रमाण पत्रों का वितरण सोमवार 26 सितंबर को समय सीमा बैठक ने कलेक्टर फटिंग द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में 10 लाख 31 हजार 525 मतदाताओं में से 9 लाख 78 हजार 849 मतदाताओं (94.89 प्रतिशत) का आधार लिंक किये जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :