अभिभावक अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवायेंगे तथा शासन द्वारा निर्धारित आयु से पूर्व बालिकाओं का विवाह नहीं करेंगे-किरण भलावी

जनपद अध्यक्ष किरण भलावी ने बालिकाओं के अभिभावकों को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
सिवनी, 22 सितंबर। जिले के लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं के अभिभावकों को गुरूवार की दोपहर को जिला मुख्यालय स्थित स्मृति लॉन में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनपद पंचायत सिवनी की अध्यक्ष श्रीमति किरण भलावी ने शपथ दिलवाई और कहा कि समस्त अभिभावक अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलवायेंगे तथा शासन द्वारा निर्धारित आयु से पूर्व बालिकाओं का विवाह नहीं करेंगे तथा बालिकाओं के अभिभावकों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बारे में जानकारी दी। वहीं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उड़के ने बालिकाओं को बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा आदि मुद्दों के संबंध में जागरूक किया।


महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी ने गुरूवार को जानकारी दी कि जिला मुख्यालय स्थित स्मृति लॉन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सिवनी की अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में कन्या पूजन किया गया।
बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम में शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी के प्रभारी डॉ. विनोद दहायक एवं उनकी टीम की देखरेख में लाड़ली बालिकाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें आईएफए टेबलेट का वितरण किया गया। पोषण प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतर्गत लाड़ली बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण में जागरूकता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 100 से अधिक पकवानों की पोषण प्रदर्शनी, पोषण मटका तिरंगा थाली आदि का प्रदर्शन किया गया। मार्शल आर्ट प्रदर्शन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत वर्षों में अपराजिता कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को मार्शल आर्ट कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट एवं आत्म रक्षा से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन कोच राधिका ओमकार कश्यप के निगरानी में किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शासन द्वारा माँ तुझे प्रणाम अंतर्गत बाधा हुसैनी बार्डर भ्रमण पर गई बालिकाओं द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। कुमारी बालिका सारिका समरिते कथक नृत्य एवं ताड़ली बालिका स्वरा (पूर्व प्रतिभागी डांस इंडिया डांस) के द्वारा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
बताया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे बताया गया साथ ही शासन द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन करे रहे विकास कुमार दुबे बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं अतिथियों को पोषण प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण भलावी अध्यक्ष जनपद पंचायत सिवनी, श्रीमती उर्मिला उइके अध्यक्ष महिला मोर्चा, अभिजीत पचौरी जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेश लिल्हारे सहायक संचालक, श्रीमती राजकुमारी जिला परियोजना अधिकारी, शशांक शेखर सिंह ठाकुर, श्रीमती कविता दुबे प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं महिला बाल विकास के अधिकारी और कर्मचारी सुपरवाईजर आँगनवाड़ी कार्यकताएं लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकायें और उनके अभिभावक सहित 700 लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :