M.P.: वन विभाग की पहल पर वनांचल के बेरोजगार 34 युवाओं को मिला मुंबई में रोजगार और आवासीय सुविधा
भोपाल, सिवनी, 13 अगस्त। वन वृत सिवनी अंतर्गत आने वाले उत्तर सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया के प्रयासों से जिले के 34 बेरोजगार युवाओं को मुम्बई के एल एण्ड टी कम्पनी में रोजगार और आवास की सुविधा मिली है। इन युवाओं को प्रतिमाह 18 हजार रूपये वेतन और आवासीय सुविधा प्राप्त हुई वहीं 25 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जो कि जल्द ही रोजगार से लाभान्वित होगें।
उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी गोपालसिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि उत्तर सिवनी वनमंडल के अंतर्गत चंदन छात्रावास वन विद्यालय लखनादौन में उत्तर सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया (आईएफएस) के सहयोग से एल एण्ड टी कंपनी ने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की जिसका शुभारंभ बीते 04 अगस्त 22 को संपन्न हुआ था। जिसमें वनांचल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया साथ ही निःशुल्क आवास,भोजन की व्यवस्था से गई थी। इस प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षार्थियों को एल एण्ड टी कम्पनी के द्वारा शत प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा।
बताया गया कि प्रशिक्षण में प्रथम बैच के 34 युवाओं की एक माह का प्रशिक्षण वन विद्यालय लखनादौन एंव एक माह का प्रशिक्षण हैदराबाद में 12 अगस्त को संपन्न हुआ जिसके बाद सभी युवाओं को एल एण्ड टी कम्पनी के द्वारा मुम्बई में 18000 रु प्रतिमाह की नौकरी एंव आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन 34 युवाओं में 26 युवा उत्तर सिवनी वनमंडल से चयनित हुए एंव 8 युवा पेंच टाइगर रिजर्व से चयनित हुए है वर्तमान में 25 युवा प्रशिक्षणरत है जिसमें उत्तर सिवनी वनमंडल, पेंच टाइगर रिजर्व एंव सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से चयनित हुए है।
बताया गया कि अब हर माह मध्य प्रदेश के वनांचल के 60 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार दिया जाएगा। उत्तर सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया के मार्गदर्शन मे उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह ,वन परिक्षेत्राधिकारी एंव एल एण्ड टी कंपनी के अधिकारियों के द्वारा वन परिक्षेत्र स्तर पर इन सभी अधिकारियों की उपस्थिति मे चयनित (काउंसलिंग) प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस प्रशिक्षण केन्द्र को सर्वसुविधायुक्त बनाने में वनमंडलाधिकारी उत्तर सिवनी का सराहनीय सहयोग रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद