सिवनी: वन कर्मचारियों ने लोगों को बांधी बाघ राखी, ली बाघ सुरक्षा की शपथ

सिवनी, 11अगस्त। जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व के वनकर्मियों ने गुरुवार को भाई -बहन के सबसे पावन, पवित्र, श्रद्धा और विश्वास के पर्व रक्षा बंधन पर टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामों में लोगों को बाघ राखी बांधी गयी, जिसके बदले लोगों ने बाघ सुरक्षा की शपथ ली l

इस दौरान वनकर्मियों ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाये और बधाई दी है।

हिंदुस्थान संवाद