M.P.: जिले की वुशु टीम ने राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा में जीता 5 पदक
सिवनी, 09 अगस्त। मप्र वूशु संघ के तत्वावधान में 6 से 8 अगस्त 22 तक पन्ना के कुमकुम पैलेस में 23वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 7 खिलाड़ियों के दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड ,2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मैडल जीता है।
जिला वूशु संघ के सचिव राहुल विश्वकर्मा ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मप्र वूशु संघ के तत्वावधान में 6 से 8 अगस्त 2022 तक पन्ना के कुमकुम पैलेस में 23वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस स्पर्धा मे म. प्र. के 40 जिलों से 300 खिलाड़ियों ने इस ने हिस्सा लिया,प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के करकमलों से हुआ जिसका समापन पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा और खेल अधिकारी मोहम्मद एहमद खान के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
बताया गया कि इस प्रतियोगिता में सिवनी जिले से 7 खिलाड़ियों के दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड ,2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मैडल जीता है । सीनियर ताओलु शौंगदाओ (डबल दाउशु ) इवेंट मे विशाल आनंद कनौजिया ने गोल्ड मेडल,सीनियर भार वर्ग सासौं मे -48 किलो मे रागिनी कुम्भरे गोल्ड मेडल , 48 किलो में रोशनी यादव सिल्वर मेडल,45 किलो में रूपाली बिरहोले सिल्वर मेडल एवं -56 किलो बॉयश् आकाश यादव ने ब्रासं मेडल जीता एवं जूनियर भार वर्ग में ताहा मिर्जा और यासिर अंसारी ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया एवं टीम मेनेजर के रूप मे सूरज यादव शामिल रहे।
बताया गया कि इस स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय खेलों के लिए मप्र वूशु दल का चयन किया जाएगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जिले से दोनो खिलाड़ी भाग लेंगे।
जिले को गौरन्वित करने खिलाडियों को एडिशनल एसपी श्याम कुमार मरावी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी एवं जिला वुशु संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ,अखिलेश खेडिकर,अभिषेक दूवे, मोनू मिश्रा , वुशू टीम सदस्य शिवम यादव, स्वाति वंदेवार, शिवानी वंदेवार, प्रियाशूं ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है।
हिन्दुस्थान संवाद