सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन

सिवनी । नगर के बारापत्थर स्थित राशि लॉन में शुक्रवार 29 जुलाई से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन पंडित नारायण शास्त्री बंजारी वाले के सानिध्य में संपन्न होने जा रहा हैं।


उल्लेखनीय है कि सिवनी नगर के बारापत्थर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित राशि लॉन में आज शुक्रवार 29 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रतिदिन संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण एवं महा रुद्राभिषेक का आयोजन होने जा रहा हैं। इस आयोजन के व्यासपीठ पर पंडित नारायण शास्त्री बंजारी वाले विराजमान रहेंगे।

प्रतिदिन 21 जजमान करेंगे महा रुद्राभिषेक
शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई है। वही हवन पूर्णाहुति, विसर्जन और भंडारा 4 अगस्त दिन गुरुवार को संपन्न होगा। पंडित नारायण शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक 21 जजमानों के द्वारा महा रुद्राभिषेक किया जावेगा। वही तीन जजमानों के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण संपन्न कराया जाएगा। इसी तरह प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत परायण एवं प्रवचन किया जावेगा। पंडित नारायण प्रसाद शास्त्री ने बताया कि मां बंजारी की असीम कृपा और स्वप्रेरणा से उन्होंने 108 श्रीमद्भागवत महापुराण का संकल्प लिया हैं। जो कि सिवनी नगर में पंचम भागवत महापुराण संपन्न होने जा रही हैं। शास्त्री जी ने समस्त सनातन धर्म के अनुयायियों से श्रीमद्भागवत महापुराण और महा रुद्राभिषेक में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :