जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई जारी
सिवनी, 01 मार्च। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की कड़ी मे विगत 27 फरवरी को जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में वृत दक्षिण में बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम – बांकी में कुल 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किये गए। जिसमे 32 पाव देशी मदिरा एवं 2 बियर जप्त किये गए।
ग्राम बखारी में न्यायालयीन प्रकरण कायम कर 13 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। इसके अतिरिक्त ग्राम बंडोल एवं ग्राम सागर में मदिरा विक्रय केंद्रों में दबिश दी गई । कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री हसनलाल गोहिया, आबकारी आरक्षक श्री आनंद मरावी , श्री व्यासनारायन शर्मा , श्री सतीश उइके उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :