18 केन्द्रो में संपन्न हुई राज्य सेवा प्रांरभिक परीक्षा ,शामिल हुए 5177 परीक्षार्थी

सिवनी,19 जून। जिले में रविवार को राज्य सेवा प्रांरभिक परीक्षा- 2021 का आयोजन 18 परीक्षा केन्द्रो में किया गया जहां 5177 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है।
लोक सेवा आयोग 2021 के परीक्षा प्रभारी सिवनी ने रविवार की शाम को बताया कि जिले में राज्य सेवा प्रांरभिक परीक्षा 2021 अठारह केन्द्रों में आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्रों में प्रथम सत्र में 7168 परीक्षार्थी में से 5177 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। वहीं 1991 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। इसी प्रकार दूसरे सत्र में 7168 परीक्षार्थी में से 5147 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। वहीं 2021 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :