फिजुल खर्च भाजपा सरकार आज प्रदेश के आंगनवाडी बच्चों के लिए मांगीलाल बन गयी-कांग्रेस प्रवक्ता राजिक

सिवनी, 25 मई। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आगनवाडी में बच्चों के लिए घर घर जाकर पुराने खिलौने मांगकर यह बात साबित कर रही है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह कंगाल हो चुकी है। अपने ऐशो-आराम के लिए 100 करोड़ का विमान, मंत्रियों के लिए करोड़ो रूपय की लग्जरी गाडीयॉ, झूठे प्रचार-प्रसार के लिए फिजुल खर्च करने वाली भाजपा सरकार आज प्रदेश के आगनवाडी बच्चो के लिए मांगीलाल बन गयी है। इस आशय की बात बुधवार की देर शाम को जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने जारी बयान में कही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब 95 हजार आंगनवाडियों में से 60 हजार आंगनवाडियों को जनता ने गोद ले लिया है तो इन बच्चों के खिलौनों के लिए घर- घर जाकर मांगने की आवश्यकता क्यो पड़ी ? ये वही जुमला सरकार है जिसने चाइल्ड बजट की घोषणा की थी वह चाइल्ड बजट से न तो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पूर्णतः मानदेय मिल रहा है और न ही बच्चो को पोषण मिल रहा है।
बयान में आगे कहा कि शिवराज सरकार ने अब तो यह नौबत ला दी है कि आंगनवाडी बच्चों के लिए खिलौने, कापी, किताब, पेंसिल भी घर-घर जाकर जनता से मांगना पड़ रहा है जिससे यह सरकार आम पब्लिक का सहयोग मान रही है। जबकि आम जनता से प्रदेश सरकार ने प्रत्येक आवश्यकताओं की मूलभूत वस्तुओं पर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद तेल, कापी, पेन, दवॉईयो के मूल्यों पर बेतहाशा दाम बढ़ाकर वसूली की है। उसके बाद भी जनसहयोग के नाम पुराने खिलौने गली-गली मांगकर आंगनवाडी में पढ़ने वाले बच्चो एवं उनके अभिभावको का अपमान कर रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :