व्हीलचेयर लेकर खुशी-खुशी घर लौटे गोविंद
सिवनी, 24 मई। आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में अनेकों आवेदकों को त्वरित राहत मिल रही है। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार 24 मई को आयोजित हुई जनसुनवाई में देखने को मिला। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए जिलास्तरीय जनसुनवाई में विकासखण्ड केवलारी के ग्राम खैरापलारी निवासी दिव्यांग गोविंद सूर्या ने उपस्थित होकर शासन की ओर से सहायता प्रदाय करने हेतु कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग को आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा भी आवेदक से चर्चा कर उसकी समस्या को विस्तार से सुना गया तथा मौके में उपस्थित उपसंचालक सामाजिक न्याय को दिव्यांग श्री गोविंद सूर्या को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान करने के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में आवेदन श्री गोविंद सूर्या को कुछ ही देर में व्हीलचेयर जनसुनवाई सभागार में ही उपलब्ध कराई गई तथा आवेदक गोविंद जिला प्रशासन एवं कलेक्टर डॉ फटिंग का धन्यवाद देते हुए व्हीलचेयर लेकर खुशी-खुशी अपने घर लौटे।
हिन्दुस्थान संवाद