जन सहयोग में आंगनवाडियों में बाँटे जायेंगे खिलौने
सिवनी, 24 मई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र के सुदृढीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ADOPT AN ANGANWADI कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया है। जिस पर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था एक अथवा अनेक आंगनबाड़ी केंद्रों को ADOPT कर इन केंद्रों के आधारभूत ढांचे का सुदृढीकरण अथवा सेवाओं का उन्न्यन कर सकता है।
सुपोषित जिला की संकल्पना को साकार किये जाने के प्रयास को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है, जिसके लिये आंगनवाडी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाते हुये जन समुदाय से आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्री के सहयोग प्राप्त किये जाने के उददेश्य से पहले किया जा रहा है।
अत: सिवनी जिले में भी जिला परियोजना एवं ग्राम पंचायत/शहरी वार्ड व ग्राम स्तर पर स्थानीय सुविधा के अनुसार व्यापक जन सहभागिता के साथ उत्तानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त जनसामान्य से विनयपूर्वक अपील है कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में वृहद स्तर पर भाग लेते हुये आंगनवाडी केंद्रों हेतु खिलौने, पुस्तकें एवं अन्य सामग्रियों का दान करें। प्रत्येक स्तर पर प्राप्त सामग्रियों को जिले की आंगनवाडियों को वितरण किया जावेगा।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जन सामान्य के द्वारा आगनवाड़ी केन्द्रों की अधोसंरचना संबंधी सहयोग, आंगनवाड़ी संचालन में सहयोग एवं कुपोषण के स्तर को कम करने हेतु खाद्य सामग्री इत्यादि प्रदाय कर सहयोग प्रदाय किया जा सकता है।
उक्त पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों हेतु बाल सुलभ सामग्री की उपलब्ध करा जाना एवं उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु आंगनवाडी सेवाओं से जनसमुदाय को जोड़ा जाना है।
हिन्दुस्थान संवाद