प्रदेश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 461 एक्टिव मरीज हुए
भोपाल, 20 मई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना महामारी एक बार फिर डराने लगी है। इसकी वजह है मरीजों की बढ़ती संख्या। प्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 8074 सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 461 हो गई है। इससे पहले बुधवार को 45, मंगलवार को 37 और सोमवार को 19 पॉजीटिव मरीज मिले थे। मई महीने में यह पहला मौका है, जब एक ही दिन में कोरोना के 50 से अधिक पॉजीटिव मरीज मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे
follow hindusthan samvad on :