मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोषी की पुस्तक का विमोचन

भोपाल, 19 मई ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर श्री सुशील दोषी द्वारा संपादित पुस्तक, “बुक ऑफ वर्ल्ड कप क्रिकेट टी-20, 2007 टू 2021” का निवास कार्यालय में विमोचन किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपाल रीजन के चीफ जनरल मैनेजर श्री विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री सुशील दोषी को पुस्तक के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आप जैसे व्यक्तित्व प्रदेश का गौरव हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री दोषी को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

विमोचित पुस्तक में वर्ल्ड कप क्रिकेट से संबंधित विस्तृत सांख्यिकी जानकारियाँ दी गई हैं। पुस्तक का आमुख अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय क्रिकेटर श्री करसन घावरी द्वारा लिखा गया है। पुस्तक में क्रिकेट पर 9 आलेख, क्रिकेट ग्राउंड की विभिन्न फील्ड पोजीशंस के साथ 16 विश्व विख्यात क्रिकेट खिलाड़ियों के रंगीन छायाचित्र भी हैं।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :