उत्तर नगर मंडल महिला मोर्चा की कार्यकारणी घोषित
सिवनी ,18 मई। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे जी एवं महिला मोर्चा के जिला प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा के निर्देशानुसार तथा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके एवं उत्तर नगर मंडल अध्यक्ष संजय सोनी की सहमति से महिला मोर्चा की उत्तर नगर मंडल अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की मंडल कार्यकारिणी घोषित की है ।
घोषित कार्यकारिणी में श्रीमती रागिनी बेहरे, श्रीमती राजकुमारी बरमैया, श्रीमती अनुसुईया पटवा, श्रीमती संध्यासिंह राजपूत को उपाध्यक्ष बनाया गया है इसी प्रकार श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा एवं श्रीमती शिखा अवधिया को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है । श्रीमती जयोति उके, सुश्री संध्या जैन, श्रीमती श्वेता मिश्रा, श्रीमती वंदना गुप्ता को मंत्री बनाया गया है । कोषध्यक्ष का दायित्व श्रीमती कलावती वायकर, मीडिया प्रभारी श्रीमती निर्मला श्रीवास को सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रकला वर्मा को एवं कार्यालय मंत्री श्रीमती संतोष भूरा को बनाया गया है । उत्तर नगर मंडल की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य के रूप में सक्रिय भाजपा नेत्रियों श्रीमती नीतू मालवी, संजू तिवारी, श्रीमती लीला गोस्वामी, श्रीमती वर्षा बर्मन, श्रीमती गीता नाविक, श्रीमती रेखा डहेरिया, श्रीमती यशोदा डहेरिय, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती संध्या राजपूत श्रीमती माधुरी बिसेन श्रीमती ललिता श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी लखेरा, श्रीमती संगीता पटवा, श्रीमती रेखा भलावी श्रीमती नीता रांहगडाले, श्रीमती संविता यादव, श्रीमती वंदना मालवीय, श्रीमती गहलोद, श्रीमती दीप्ति मडोरने, श्रीमती गीता भरोस, श्रीमती पुष्पा नाविक, श्रीमती नर्मदा ठाकुर, श्रीमती अनीता चौधरी एवं सुश्री लीना शुक्ला को स्थान दिया गया है ।
हिन्दुस्थान संवाद