Seoni: फुलारा टोल प्लाजा पर मारपीट एवं तोड़-फोड़ करने वाले 06 आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 11 मई। जिले के लखनवाडा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम फुलारा स्थित टोल प्लाजा पर बीते दिन मारपीट एवं तोड़-फोड़ करने वाले 06 आरोपितो को सिवनी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है जिसका जानकारी बुधवार रात को सिवनी पुलिस ने दी है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की रात्रि जानकारी दी कि बीते दिन 10 मई को थाना लखनवाड़ा अंतर्गत ग्राम फुलारा में स्थित फुलारा टोल प्लाजा के मैनेजर बंदेश (25) पुत्र सुहागलाल चंद्रवंशी निवासी फुलारा टोल प्लाजा ग्राम फुलारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 09 मई की रात्रि लगभग 10.30 बजे 5-6 व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधकर, हाथों में डण्डा, लाठी लेकर आए और टोल के पैसे न देने पर एवं गाडी न जाने देने की पुरानी बात को लेकर टोल प्लाजा में डियूटी पर लगे लड़को के साथ, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गंदी-गंदी गालिया देकर लाठी, पत्थर से मारपीट करने लगे एवं आफिस की बिल्डिंग में पत्थर से तोड़-फोड़ की जिस पर लखनवाडा पुलिस ने भादवि की धारा 294, 323, 506, 427 147 , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता) निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध). 3(2) (व्हीए) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आगे बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गए। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर छह लोगों क्रमशः राकेश(28) पुत्र नान्हो मालवी निवासी, कमकासुर, ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना महाराज (47) पुत्र झम्माप्रसाद दुबे निवासी ठरकाखेडा, सोनू उर्फ सुरेन्द्र (24)पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी ठरकाखेडा, रामकृष्ण(39)उर्फ रामखिलोना पुत्र मेहतराम सनोडिया निवासी कमकासुर , मुकेश (32)पुत्र असाडूलाल यादव निवासी मडवा, ब्रजलाल(21) पुत्र बजारी मर्सकोले निवासी कमकासुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान उक्त आरोपितों द्वारा टोलप्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जिला न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जिला न्यायालय के आदेश उपरंात सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना मे ंउपयोग की गई दो मोटरसाइकिल एवं बांस के डंडे बरामद किये है।
हिन्दुस्थान संवाद