Seoni: पैंगोलिन से जुडे मामले में दो और गिरफ्तार

सिवनी, 11 मई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत बीते दिन खवासा(बफर) अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 पर मोटरसाइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जा रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जो वर्तमान में जिला जेल सिवनी में है। वही इस मामलें में जुडे अन्य पांच लोगो को वन विभाग की टीम ने अब तक गिरफ्तार किया है। जिसमें दो लोगों जिला जेल सिवनी में व एक बुधवार की सुबह थाना छपारा में वन कर्मियों की अभिरक्षा से फरार हो गया है। वहीं बुधवार की शाम को वन विभाग की टीम ने इस मामले से जुडे दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है जिससे वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।


ज्ञात हो कि यह वहीं मोटरसाइकिल है जिसमें बीते दिन दो आरोपित जो जिला जेल सिवनी में बंद है मादा पैंगोलिन लेकर आये थे।


वन विभाग के अनुसार बीते 03 मई को पेंच टाईगर रिजर्व की टीम ने ग्राम खवासा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 से मोटरसाइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जा रहे निरपत (35) ग्राम साकिन (बालाघाट), अनिल(35)वरकड़े ग्राम पोरिया और तिलक चन्द्र (33) ग्राम मोहगाँव (सिवनी) निवासी को वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी (वजन 5.3 किलोग्राम) बड़े-छोटे हड्डी संख्या 74 और पेंगोलिन सीपी (शल्क/स्केल) 2.4 किलोग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें 04 मई को जिला न्यायालय में पेश किया गया था। जाँच अधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय सिवनी द्वारा आरोपितों को 7 मई तक पेंच टाईगर रिजर्व की अभिरक्षा में सौंपा गया था। इस दौरान पूछताछ में दोनो आरोपितो ंने दो व्यक्तियों के नाम बताये। और बताया कि 05 मई को वह दोनो सिवनी जिले आ रहे है। जिस पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त टीम का गठन किया। गाठित टीम द्वारा गुरूवार की रात्रि एक मादा जीवित पैगोलिन के साथ दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
आगे बताया गया कि गिरफ्तार दोनो आरोपितों को शनिवार को जिला न्यायालय सिवनी में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत 8 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपा गया है। इस दौरान दोनो आरोपितो ंने कुछ अन्य लोगों के नाम बताये थे। जिनमें से एक व्यक्ति को वन विभाग छपारा की टीम ने मंगलवार की रात्रि गिरफ्तार किया था जिसे थाना छपारा में अभिरक्षा में रखा गया है। इस दौरान बुधवार की सुबह गिरफ्तार व्यक्ति चकमा देकर थाना छपारा से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस एवं वन विभाग की टीम कर रही है। वहीं इस मामले में वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी छपारा ने बुधवार की देर रात्रि इस मामले से जुडे दो व्यक्तियों को पकडा है जिसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। वन विभाग की टीम पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ कर रही है।


विभागीय सूत्रों की मानें तो पैंगोलिन से जुडे मामले में उत्तर सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र छपारा की टीम , वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया के निर्देशन व उपवनमंडलाधिकारी गोपालसिंह के मार्गदर्शन पर जमीनी सतह पर पहुंच गई है। वहीं इसका खुलासा वन विभाग की टीम जल्द ही कर सकती है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस प्रकरण में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं पांच लोग जिला जेल सिवनी में बंद है वहीं थाना छपारा से पुलिस व वन कर्मीयों की अभिरक्षा से एक फरार है तथा दो लोगों को बुधवार की शाम को पकडा गया है। तथा इस मामले में नजदीकी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में निवासरत व्यक्ति जो वन्यप्राणियों की अवयवों व पैगोलिन की तस्करी के काम करते है के नाम सामने आये है जिन्हें जल्द ही संयुक्त टीम की मदद से गिरफ्तार किया जायेगा।


इनका कहना है
पैगोलिन से जुडे मामले में बुधवार की शाम को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलवार को गिरफ्तार किये गये व्यक्ति थाना छपारा में पुलिस व वन कर्मीयों की अभिरक्षा से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में दो आरोपित जिला जेल सिवनी में है।
गोपाल सिंह
उपवनमंडलाधिकारी
उत्तर सामान्य वनमंडल सिवनी

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :