Seoni: पैगोलिन से जुडे मामले में तीन आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 07 मई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत बीते दिन खवासा(बफर) अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 पर मोटरसाइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जा रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के आदेश पर पूछताछ के लिए आरोपितों को वन विभाग की अभिरक्षा में 7 मई सौंपा गया। जिन्हें शनिवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 03 मई को पेंच टाईगर रिजर्व की टीम ने ग्राम खवासा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 से मोटरसाइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जा रहे निरपत (35) ग्राम साकिन (बालाघाट), अनिल(35)वरकड़े ग्राम पोरिया और तिलक चन्द्र (33) ग्राम मोहगाँव (सिवनी) निवासी को वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी (वजन 5.3 किलोग्राम) बड़े-छोटे हड्डी संख्या 74 और पेंगोलिन सीपी (शल्क/स्केल) 2.4 किलोग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें 04 मई को जिला न्यायालय में पेश किया गया था। जाँच अधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय सिवनी द्वारा आरोपितों को 7 मई तक पेंच टाईगर रिजर्व की अभिरक्षा में सौंपा गया था। इस दौरान पूछताछ में दोनो आरोपितो ंने दो व्यक्तियों के नाम बताये। और बताया कि 05 मई को वह दोनो सिवनी जिले आ रहे है। जिस पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त टीम का गठन किया। गाठित टीम द्वारा गुरूवार की रात्रि एक मादा जीवित पैगोलिन के साथ दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाठित टीम ने पैगोलिन के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे प्राकृतिक आवास में छोडा है।
जिन्हें शनिवार को जिला न्यायालय सिवनी में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत 8 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :