अपडेट सिवनीः फिंगरप्रिंट से हुई मृतक की पहचान, दो आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 02 मई। जिले के कुरई थाना अंतर्गत बीते दिन बफर जोन आरक्षित वन नागपुर हाईवे से 100 मीटर दूरी पर 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी पहचान बीते दिन 28 अप्रैल को ईश्वर सिंह(35) पुत्र करण सिंह सोलंकी निवासी लसुल्डिया अमरा जिला उज्जैन के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक के विरूद्ध थाना मेकडौन जिला उज्जैन में 12 दिसंबर 2017 को भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध था। मृतक के हत्या के आरोप में कुरई पुलिस ने मनसर(नागपुर) से योगेश और आगर मालवा (उज्जैन) से कालू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसका खुलासा सिवनी पुलिस ने सोमवार की देर शाम को किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने जानकारी दी कि बीते माह 24 अप्रैल को वनरक्षक नरेश पुत्र रामदास परते वनक्षेत्र पिपरिया द्वारा थाना कुरई में थाना प्रभारी को सूचना दी गई कि बफर जोन आरक्षित वन नागपुर हाईवे से 100 मीटर दूरी पर एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी है जिस पर थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक गनपत उईके द्वारा धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर जांच में लिया और मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा की कार्यवाही की गई।
पुलिस को नेशनल हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर ग्राम रैया गांव पहुंच मार्ग पर अज्ञात लाश बरामद हुई। टना स्थल पर घसीटने के निशान पाये गये किन्तु खून के कोई निशान नहीं थे घटनास्थल से 30 फीट की दूरी पर खून लगा गमछा पाया गया अन्य कोई भौतिक साक्ष्य नहीं मिले। मृतक के बाये हाथ में त्रिशूल के साथ महादेव लिखा हुआ एवं दाहिने हाथ पर टैटू से एमआई लिखा हुआ था। घटना स्थल देखने से ऐसा पाया गया कि मृतक की हत्या कहीं अन्य स्थान पर की जाकर शव घटना स्थल पर लाकर फेंका गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा घटना स्थल का दौरा किया गया। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
फिंगर प्रिंट की विशेष भूमिका
घटना दिनांक को फिंगर प्रिंट प्रभारी उनि रितु उईके के द्वारा मृतक के दोनों – हाथों के फिंगर प्रिंट लिये गये थे जिसे एनएएफआईएस डाटाबेस में एंट्री की गई थी जिसकी रिपोर्ट 26 अप्रैल को मिली। फिंगर प्रिंट के द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान ईश्वरसिंह(35) पुत्र करनसिंह, ऊंचाई 5.5 फीट, पहचान चिन्ह गले पर दाहिने तरफ तिल का निशान, रंग गेहुआ, निवासी लसुल्डिया अमरा जिला उज्जैन के रुप में हुई। अज्ञात मृतक के विरुद्ध थाना मेकडौन जिला उज्जैन में 16 दिसंबर 17 को भादवि की धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। फिंगर प्रिंट से जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कार्यवाही कराई गई।
बताया गया कि शव की परिजनों से शिनाख्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर उनकी उपस्थिति में श्मशान घाट में दफन किए गए अज्ञात शव को बाहर निकलवाकर मृतक के परिजनों से पहचान कराई गई परिजनों ने बाएं हाथ में महादेव एवं दाएं हाथ में एमआई लिखे टैटू से अज्ञात मृतक की पहचान ईश्वर सिंह(35)पुत्र करण सिंह सोलंकी ग्राम लसुल्डिया जिला उज्जैन के रूप में की।
मीडिया अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए। तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सहायता से संदेही कालू एवं उसके सहयोगी योगेश आमाडारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल 22 को मृतक ईश्वर एवं संदेही कालू व योगेश अपने अन्य दो साथियों के साथ मनसर में 5 लाख रूपये की तार चोरी की थी जिसमें मिले रुपयों का आपसी बंटवारे के विवाद के कारण हत्या किया जाना संभावित है साथ ही आरोपी कालू की पत्नी का मोबाइल चोरी हुआ था चोरी करने वाला ईश्वर था इस संदेह में भी हत्या किया जाना संभावित है जिस पर अग्रिम जांच की जा रही है। कालू और योगेश ने मृतक को मारपीट करके रस्सी से बांधकर चेनई माता मंदिर कांदरी के पास ले गये और पुनः मृतक ईश्वर के साथ मारपीट किए, लाठी की चोट मृतक के सर में लगने से उसकी मृत्यु हो गई, मृत्यु उपरांत आरोपियों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में बीच में मृतक को बैठाकर बफर जोन पेंच में लाकर यह सोच कर डाल दिया कि महाराष्ट्र की सीमा से बाहर पहचान नहीं होगी और जंगल में जंगली जानवर खा जाएंगे। इसके बाद दोनों आरोपी वापस मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी को बोले कि ईश्वर अपना मोबाइल कालू के घर में चार्ज में लगाकर कहीं चला गया है और नहीं मिल रहा है। यह बता कर कालू आगर मालवा उज्जैन चला गया था एवं योगेश आमाडारे कांदरी मनसर में ही छिप रहा था। इन दोनों आरोपितों द्वारा मनसर में 5 लाख रुपए की तार चोरी की सूचना मनसर पुलिस को दे दी गई है।
बताया गया कि कुरई पुलिस ने दोनों आरोपितों क्रमशः कालू सिंह (35) पुत्र रघुनाथ सिंह उर्फ रुगना सिंह सोलंकी निवासी नई कॉलोनी 6 / 102 कांदरी माइन थाना रामटेक जिला नागपुर एवं योगेश (30) पुत्र रामेश्वर आमाडारे निवासी वार्ड नंबर 05 कांदरी माइन थाना रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद