बाघिन की टूटी आईडी मिलने से मचा हड़कम्प

mpinfo_NewsImage_b-1-2

एसटीआर की टीम ने छानी जंगल की खाक पर नहीं मिली लोकेशन

क्विक रिस्पॉस टीम ने जंगल में लगाए जगह-जगह कैमरे

बैतूल, 30 अप्रैल (हि.स.)। बैतूल रेंज बाघों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनी हुई है। यहां पर कई मर्तबा बाघों का मूवमेंट भी हो चुका है। विशेषकर कॉलर आईडी वाली बाघिन इस रेंज में काफी समय में रह भी चुकी है। फिलहाल कालर आई वाली बाघिन की टूटी हुई कालर आईडी जंगल में मिलने से वन महकमे में जहां हड़कम्प मचा हुआ है वहीं बाघिन की खोज तेज कर दी गई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया है। बाघिन को तलाश करने के लिए एसटीआर की टीम को भी बुलाया है। एसटीआर की क्विक रिस्पांस टीम ने जंगल में जगह-जगह कैमरे भी लगाए है, ताकि लोकेशन पता चल सके।

अचानक गायब हो गई बाघिन

बैतूल रेंज में मूवमेंट दर्ज होने वाली बाघिन अचानक गायब हो गई है। बाघिन की कॉलर आईडी की लोकेशन काफी दिनों से एक ही जगह पर मिल रही है जबकि बाघिन की कहीं खोज खबर नहीं है। एसटीआर की टीम को सर्चिंग के दौरान टूटी हुई कॉलर आईडी मिलने से चिंता और अधिक बढ़ गई है। एसटीआर की क्विक रिस्पॉन्स टीम को सूचना मिलने पर टीम भी जंगल का जायज़ा लेकर लौट गए है। 4 दिन पहले तक बैतूल रेन्ज के जंगल मे घूम रही कॉलर आईडी वाली बाघिन अचानक गायब हो गई जिसके बाद से वनकर्मियों ने जंगल में तलाश तेज कर दी।

टूटी हुई मिली कॉलर आईडी

वन विभाग की टीम ने बाघिन को तलाश करने के लिए जगह- जगह ट्रैप कैमरे भी लगाए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता देख सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के आला अधिकारियों को सूचित किया गया था। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की दो सदस्यीय क्विक रिस्पॉन्स टीम ने लोकेशन वाली जगह पर पहुंच कर देखा तो बाघिन की कॉलर आईडी टूटी हुई हालत में मिली है।

नहीं मिल रही बाघिन की लोकेशन:डीएफओ

उत्तर वन मण्डल के डीएफओ राकेश डामोर ने हिस को बताया कि बाघिन की आईडी का पट्टा गल गया था जिसकी वजह से लोकेशन एक ही जगह आरही थी कॉलर आईडी मिल गई है फिलहाल गर्मी ज़्यादा होने की वजह से बाघिन की लोकेशन नहीं मिल रही है कॉलर आईडी होने से लोकेशन जल्द ही मिल जाती है। डामोर ने बताया कि एसटीआर की क्विक रिस्पॉन्स टीम संतुष्ट हो कर लौट गई है। बाघ एक बार पचास किलो मीटर चलता है ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता की बाघिन सतपुड़ा तरफ या मेल घाट कॉरिडोर तरफ निकल गई है। जब तक वह किसी वन्य जीव या पालतू पशु का शिकार नहीं करती तब उसे ट्रेस करना थोड़ा दुश्वार है। हमारी टीम लगातार सर्चिंग में लगी हुई है जल्द ही ट्रेस कर लेंगे।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार /विवेक/राजू