आईपीएल क्रिकेट सट्टा में ऑनलाइन बुकिंग कर मैसेज लिखते एक गिरफ्तार
सिवनी, 25 अप्रैल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने हडडी गोदाम के समीप प्राईवेट बस स्टेण्ड ग्राउंड से आईपीएल क्रिकेट सट्टा में ऑनलाइन बुकिंग कर मैसेज लिखते दुर्गा चौक निवासी अनुराग मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने सोमवार को जानकारी दी कि शहर के हडडी गोदाम के समीप प्राइवेट बस स्टेण्ड के बीच स्थित खाली ग्राउंड में बीती रात एक व्यक्ति आईपीएल लीग मैच रायल चैलेन्जर बेंगलोर विरुद्ध सनराइजर हैदराबाद टीम के मुकाबले में आनलाइन बुकिंग कर मैसेज लिख रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल (कीमती 33 हजार रुपये), एक डाट पेन एक कापी 104 पेज की जिसमे मैच का हिसाब किताब लिखा है एवं आईपीएल सट्टा लगवाड़ी चुकारा की नगदी रकम 3 लाख 98 हजार 500 रुपये कुल मशरूका 4लाख 14 हजार 500 रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपित अनुराग उर्फ ओमी मिश्रा (40) पुत्र स्व. हरिप्रसाद मिश्रा निवासी दुर्गा चौक को गिरफ्तार कर 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
हिंदुस्थान संवाद
