दुखद घटनाः पुलिस का वाहन कुंए में गिरा टीआई और आरक्षक की मौत
सिवनी, 27 फरवरी। जिले के छपारा पुलिस का एक वाहन बडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पौंडी अंतर्गत एक कुंए में गिर गया जिससे वाहन मे ंसवार छपारा टीआई और एक आरक्षक की मौत हो गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि शनिवार की सुबह बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पौंडी स्थित एक कुंए में छपारा पुलिस की टीम का वाहन जिसमें छपारा टीआई नीलेश परतेती व एक आरक्षक चंदकुमार चौधरी सवार थे। वह कुंए में पाया गया है।
दोनो मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया गया है।
यह घटना कैसे घटित हुई इसकी जांच की जा रही है।
बताया गया कि घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व पुलिस महकमा पहुंच गया है।
हिन्दुस्थान संवाद