जंगल मे महुआ बीनने गई महिला की वन्यप्राणी के हमले से मौत

सिवनी, 11 अप्रैल। जिले के वन विकास निगम अन्तर्गत आने वाले परिक्षेत्र केवलारी के वन क्षेत्र ऊगली में सोमवार सुबह महुआ बीनने गई सोनखार निवासी एक महिला की वन्यप्राणी के हमले से मौत हो गई है। जिसका अंतिम संस्कार वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।

वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के संभागीय प्रबंधक वीसी मेश्राम ने हिसं को बताया कि वन विकास निगम अंतर्गत केवलारी परिक्षेत्र के कम्पार्टमेंट नंबर 493 बीट ऊगली के वन क्षेत्र में सोमवार सुबह सोनखार निवासी कमला बाई महुआ बीनने गई थी। इस दौरान बड़े वन्यप्राणी के हमले से कमला बाई की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुचे और अग्रिम कार्यवाही करते हुए मृतिका का शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौपा गया। मृतिका के अंतिम संस्कार में वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि मृतिका के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता के रूप में 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है और अन्य राशि 3.80 लाख रुपये दो तीन दिन में दे दी जाएगी।

संभागीय प्रबंधक ने ग्रामवासियों से अपील की है कि ग्रामवासी महुआ बीनने के लिए अकेले न जाये, समूह बनाकर जायें। खेतों में आग न लगायें, क्षेत्र में वन अमला भी लगातार गश्ती कर रहा है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :