International Women’s Day: एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए पुरस्कृत हुई एएनएम वर्षा रानी ठाकुर
सिवनी, 08 मार्च। जिला चिकित्सालय में पदस्थ एएनएम श्रीमति वर्षा रानी ठाकुर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होटल मैरियट कोर्टयार्ड डीबी मॉल एमपी नगर भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुई है।
जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार समर्पित भाव से स्वास्थ्य सेवा विशेष रूप से मातृ स्वास्थ्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिवनी जिले की एएनएम श्रीमती वर्षा रानी ठाकुर जिन्हें एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन किया है जिन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद