Seoni: पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 02 आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 07 मार्च। जिले के केवलारी पुलिस ने सोमवार को ग्राम सर्रई चौकी छींदा अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा करते हुए 7,33,059 रुपये का मशरूका जब्त कर 02 आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले के केवलारी थाना में 23फरवरी 22 को शेख युनुस पुत्र शेख जलील खान निवासी सर्रई चौकी छींदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 व 22फरवरी 22 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर मे ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण एवं नगद 50,000 रुपये चोरी कर लिए गए, जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


आगे बताया कि विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सभी रहने वालों से पूछताछ की गई जिस पर दिनांक 28फरवरी 22 को प्रार्थी के घर के आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण लाकर फेंक दिए गए जिसे पुलिस ने जब्त कर साथ ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाँव के दो व्यक्ति शेख आशिक उर्फ भूरा एवं विशाल जाटव घटना दिनांक से फरार है एवं इनके फोन भी बंद है। जिस पर पुलिस ने दोनों संदेहियों को तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां संदेहियों ने बताया कि उनके द्वारा 21-22 फरवरी 2022 की रात्री प्रार्थी शेख यूनुस के घर का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण की चोरी करना स्वीकार किया और पुलिस के डर से चोरी के बाद 28 फरवरी 2022 को सोने चांदी के आभूषण शेख युनूस के घर के आंगन में फेंक दिए थे।
आगे बताया गया कि पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी हुई चांदी की 02 पायल एवं नगद 8,000 रुपये को भी जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को दोनो आरोपितों के जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :