IPL 2022: आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, सीएसके और केकेआर के बीच पहला मुकाबला
नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 15वें सीजन का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल का आखिरी लीग मैच भी वानखेड़े स्टेडियम में 22 मई को होगा। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस सीजन 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार कुल 12 डबल हेडर (एक ही दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे। जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3ः30 बजे और दूसरा मैच 7ः30 बजे होगा। लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच होंगे, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम, एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र सिंह
follow hindusthan samvad on :