Seoni: नगरपरिषद लखनादौन में हुआ 78.63 प्रतिशत मतदान
सिवनी, 06 मार्च। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत स्थानीय निर्वाचन नगरपरिषद लखनादौन के पार्षद उपनिर्वाचन में रविवार को 78.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रिटर्निग ऑफीसर , स्थानीय निर्वाचन नगर परिषद लखनादौन से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन में पार्षद उपनिर्वाचन 2022 (पूर्वाद्ध) में रविवार को हुये मतदान में 267 पुरूष 274 महिला कुल 541 लोगों ने मतदान किया है।
जिसमें पुरूष का मतदान प्रतिशत 78.76 प्रतिशत व महिला का मतदान प्रतिशत 78.51 प्रतिशत कुल 78.63 प्रतिशत मतदान समाप्ति के अंतिम आकंडे है।
हिन्दुस्थान संवाद