जिले के 71 परीक्षा केन्द्रों सम्पन्न हुई हायर सेकेण्डरी की गणित विषय की परीक्षा

सिवनी, 03 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 03 मार्च 2022 को उच्च गणित विषय की परीक्षा जिले के 71 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें दर्ज 1304 परीक्षार्थी में से 1289 उपस्थित एवं 15 अनुपस्थित थे। उक्त परीक्षा में नकल प्रकरण निरंक पाया गया।जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह बघेल, श्री सुधीर सिंह ठाकुर, श्री अनंत राहंगडाले, श्रीमती रश्मि पांडे द्वारा शा.ने.सु.च.बो.हा.से.सिवनी, बकोड़ी, गोपालगंज, सुकतरा का निरीक्षण किया गया एवं श्री सुधीर सिंह ठाकुर, श्री अनंत राहंगडाले, श्रीमती रश्मि पांडे द्वारा शास.उत्कृष्ट वि.सिवनी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :