एक दिवसीय ITI प्लेसमेंट ड्राईव 17 को

सिवनी, 12 मार्च। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी द्वारा एक दिवसीय ITI प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन दिनांक 17 मार्च 21 प्रात: 10.30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में डस्की स्टॅलिन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाली कंपनियों के नाम इस प्रकार है। एक्साइड इंडस्ट्री LTD बावल, हरियाणा, जे.एन.एस. इंस्ट्रमेंटेशन लिमिटेड विथलापुर, गुजरात, बडवे इंजीनियरिंग विथलापुर, गुजरात, मिंडा ग्रुप सोनीपत हरियाणा, JSG Lnnotech प्रायवेट लिमिटेड सोनीपत एवं अन्य कंपनी हेतु आवश्यकता 150 तकनीशियन / प्रशिक्षु योग्यता ITI /Diploma /12 th /10 th पास आयु 18 से 30 वर्ष वेतनमान 10000-13000 + बोनस + ओवरटाइम एक्स्ट्रा कैंपस ड्राईव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी तो आप आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा / CV @ Resume सहित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिवनी में 17 मार्च 2021 को प्रात: 10.30 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तो पर की जायेगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु आपको कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जायेगा। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :