Result : कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं के परिणाम घोषित

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 14, 2023 राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, स्कूल शिक्षा विभाग ने आज कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। ऑनलाइन परिणाम घोषित करते हुए संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था देने की ओर आगे बढ़ने के लिए कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएँ ली गई हैं। हमारा प्रयास बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एवं सीखने के लिए अवसर प्रदान करना है।

कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थी अपना परिणाम निम्‍न लिंकस पर देख सकते हैं-

https://rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx

http://rskmp1.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx

https://rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx

http://rskmp1.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx

https://shorturl.at/jkrCU
https://shorturl.at/owY14

शुक्रवार को घोषित पुन: परीक्षा परिणाम के अनुसार इन परीक्षाओं में शामिल 4,59,729 विद्यार्थियों में से 3,61,161 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। जिनमें से कक्षा 5वीं के शामिल 2,06,487 विद्यार्थियों में से 1,66,750 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 8वीं के शामिल 2,53,242 विद्यार्थियों में से 1,94,411 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में लगभग 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

follow hindusthan samvad on :