ऑनलाइन ठगो से बचने के लिए एक आधार कार्ड एक सिम की मांग

मुंबई, 26 मार्च । अलग अलग नंबरों से फोन कर या अन्य माध्यमों से ठगी करने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रहा हैं। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए एक आधार कार्ड एक सिम की मांग नवी मुंबई के लिमका बुक रिकॉर्ड होल्डर व्यापारी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से की है।

नवी मुंबई के वाशी स्थित एपीएमसी मार्केट के लिमका बुक रिकॉर्ड होल्डर व्यापारी मनोहर तोतलानी ने प्रधानमंत्री और दूर संचार मंत्री को पत्र लिखकर बताया हैं कि किस तरह एक व्यक्ति अलग अलग टेलीकॉम कंपनियों से सिम लेकर उसका गलत इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस का सबसे अधिक शिकार बड़े बड़े व्यापारी हो रहे हैं। ठगी करने वाले पहले व्यापारी या किसी भी व्यक्ति से सम्पर्क करते है उसके बाद किसी व्यवसाय या अन्य बातो का झांसा देकर विश्वास हांसिल करते है। इस विश्वास में आकर व्यापारी कई बार उनके द्वारा मंगाए गए माल आदि भेज देता है लेकिन जब पैसे देने के लिए उनसे संपर्क किया जाता है तो नंबर बंद हो जाता है जिसके कारण उनसे वापस संपर्क स्थापित नहीं हो पाता। उसके बाद ठगी करने वाले वापस दूसरा नंबर लेकर दूसरे शिकार के तलाश में जुट जाते है। इसके लिए इस अगर एक आधार कार्ड एक सिम लागू किया गया तो इस तरह के ठगी को रोकाने का विश्वास तोतलानी ने पत्र के माध्यम से जताया हैं।

( हि.स. )

follow hindusthan samvad on :