सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व से जंगलवाला स्पीक्स श्रृंखला का नया पोस्टर जारी
सिवनी, 25 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व द्वारा Jungle, from the Eyes of Junglewallahs श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को अगला पोस्टर जारी किया गया है। यह खूबसूरत तस्वीर वनरक्षक मनोज सालामे द्वारा क्लिक की गई है।

उनकी नज़र से जंगल की शांत सुंदरता, जीवन और वन्य जीवों का अद्भुत संसार झलकता है।
यह श्रृंखला जंगल से जुड़े लोगों के अनुभवों और उनकी नज़रों से प्रकृति के रंगों को साझा करने का प्रयास है।
