शांतिपूर्ण एवं व्‍य‍वस्थित रूप से संपन्‍न हुई मतगणना

सिवनी, 13 दिसम्‍बर । त्रि-स्‍तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्‍तरार्ध अंतर्गत जिले की जनपद सिवनी के जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05, 06 एवं 09 की मतगणना जिला मुख्‍यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं व्‍यवस्थित रूप से संपन्‍न हुई। मतगणना उपरांत विजय प्रत्‍याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

प्राप्‍त सूचना अनुसार जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से हरको बाई सतनामी विजयी घोषित हुई हैं। जिन्‍हें 1148 मत प्राप्‍त हुए हैं। उनकी निकट प्रतिद्वंदी अंजना सतनामी को 1021 मत प्राप्‍त हुए। इसी तरह रविता डेहरिया को 851, कमलेश को 691 तथा नोटा में 60 मत प्राप्‍त हुए हैं। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 में शुभम डेहरिया 2086 मत प्राप्‍त कर विजयी घोषित हुए, वहीं इनके निकट प्रतिद्वंदी श्रीकांत को 1980 मत प्राप्‍त हुए हैं एवं 80 मत नोटा में प्राप्‍त हुए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से मनीषा बागरी 1577 मतों के साथ विजयी घोषित हुईं हैं, वहीं उनकी निकट प्रतिद्वंदी राधिका पाटिल को 913, सरिता सतनामी को 788, सुनीता चौधरी को 547 मत प्राप्‍त हुये वहीं 56 मत नोटा को प्राप्‍त हुए हैं।

follow hindusthan samvad on :