पूरे उत्साह से टीकाकरण कराने पहुंच रहे 45 से अधिक आयु वर्ग के आमजन

अलिराजपुर , 01 अप्रैल। कोविड – 19 टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को गुरूवार से टीकाकरण प्रारंभ हुआ। टीकाकरण को लेकर सभी में उत्साह नजर आया। टीकाकरण सेन्टरों पर बुजुर्ग जनों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं और पुरूषों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। टीकाकरण कराने गृहणीयां, व्यापारी, समाजसेवी, पत्रकारगण, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित आमजन पूरे उत्साह से पहुंचे। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण को लेकर जिले में व्यापक प्रबंध किये गए है।

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कराए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि टीकाकरण के पश्चात भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सोशल डिस्टेन्सींग का पालन अनिवार्य रूप से करें। सी.एम.एच.ओ. डॉ. प्रकाश ढोके एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नरेन्द्र भयडिया ने बताया प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड -19 से बचाव का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हैल्थ एंड वेलनेंस सेंन्टरों व चिन्हांकित वेक्सीनेशन सेंन्टरों पर टीकाकरण हुआ। कोविड -19 का टीकाकरण निःशुल्क है। कोरोना वैक्सीनेशन पूर्णत सुरक्षित है। उन्होंने बताया भारत के करोड़ों लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का यह चरण शुरू हो चुका है। उन्हें बताया कोविड-19 वेक्सीनेशन हेतु co-win 2.0 पोर्टल के माध्यम से अग्रिम पंजीयन करा सकते है। एक भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से वंचित ना रहे। कोविड-19 वेक्सीनेशन संबंधित अफवाह, भ्रांतियों एवं किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया टीकाकरण हेतु आने के दौरान आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आए।
हिन्दुस्थान संवाद