जिले में 11 से 14 अप्रेल तक कोविड टीकाकरण महोत्सव आयोजित होगा
नीमच, 10 अप्रैल। जिले में शासन के निर्देशानुसार 11 अप्रेल से 14 अप्रेल 2021 तक चार दिवस तक वृहद स्तर पर टीकाकरण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रविवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को जिले वासियों को कोविड वेक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध है। वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश आने पर वाहन भेजकर निरन्तर वेक्सीन लाई जा रही है। नीमच जिले को 4 दिवस में 6000 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।
जिले के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल हॉस्पिटल, सीएचसी ओर महिला बस्ती ग्रह, संजीवनी क्लिनिक बघाना, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीमच सिटी, रेडक्रॉस सोसायटी सहित तीनो विकास खण्ड के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 से 14 अप्रेल तक बड़ी संख्या मे 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाये जाएंगे। डॉ मालवीय ने सभी सामाजिक संगठनों, एनजीओ, आमजनों से अपील की है कि टीका महोत्सव में भाग लेकर नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाये।
हिन्दुस्थान संवाद