जिले में 5 सीसी सेंटर होंगे स्थापित
खरगाौन, 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के समस्त जिलों में गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह के सदस्यों से वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन जैसी स्थितियों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रत्येक जिले से कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की स्थिति को लेकर समुह के सदस्यों से चर्चा की। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने कोरोना संक्रमण में प्रदेश की स्थिति और आवश्यकताओं को लेकर पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने कहा कि हर अस्पताल में कोरोना का एक ही उपचार होता है। कोरोना के उपचार के लिए आईसीएमआर द्वारा प्रोटोकाल जारी किया गया है। उसी अनुरूप प्रत्येक अस्पताल में उपचार हो रहा है। प्रदेश शासन अब 5 लाख टीके प्रतिदिन लगाने की तैयारी में जुटा है। वर्तमान में 1 अप्रैल को प्रदेश में सबसे अधिक 3 लाख 79 हजार टीके लगाए गए थे। साथ ही अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अस्पतालों में जिन मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है, इसकी निगरानी के लिए ऑडिट टीम बनाएं। चूंकि हर एक मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है। वीसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, सांई समर्थ अस्पताल के अनिल रघुवंशी, समुह के सदस्यों में कल्याण अग्रवाल, डॉ. अजय जैन, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन, अमित महाजन उपस्थित रहे।
सभी जिलों ने लॉकडाउन बढ़ाने की रखी बात
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों से चर्चा में शुरूआत इंदौर से की। इसके पश्चात भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा और तत्पश्चात बड़वानी व खरगोन की जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह से बात की। बड़वानी वीसी कक्ष में मौजूद सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने बड़वानी के साथ खरगोन का भी पक्ष रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैल रहा है। ऐसी स्थिति में अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेम्डीसिविर इंजेक्षन की उपलब्धता निरंतर चलती रहे। वहीं निमाड़ में इन दिनों गणगौर पर्व है। खरगोन वीसी कक्ष में समुह के ओमप्रकाश पाटीदार ने जिले में सीसी सेंटर बढ़ाने और फिलहाल खरगोन व बड़वानी दोनों जिलों के लिए संयुक्त रूप से आरटीपीसीआर का सेटअप स्थापित किया जा सकता है। पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन ने खरगोन में गणगौर पर्व के दौरान महिलाओं को छूट देने की बात कहीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खरगोन के लिए जो उचित हो कि अब संक्रमण न फैले, आप सब तय कर सकते है। परंपराओं का निर्वहन प्रतिकात्मक रूप से करें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :