फ्रांस की सरकार ने न्यू कैलेडोनिया में लगाया आपातकाल, हिंसक दंगों में अब तक 4 की मौत
नई दिल्ली । फ्रांस की सरकार ने बुधवार को न्यू कैलेडोनिया में कम से कम 12 दिन के लिए आपातकाल लागू करने की घोषणा की। इसके बाद फ्रांसीसी अधिकारी ने गुरुवार सुबह कहा कि तीसरी रात के हिंसक दंगों के बाद न्यू कैलेडोनिया के दो हवाई अड्डों और बंदरगाह की रक्षा कर रहे सशस्त्र बलों ने दंगाइयों का सामना किया। उनकी कार्रवाई में चार लोग मारे गए। फ्रांस के उच्चायुक्त लुई ले फ्रैंक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि द्वीप पर तीन नगर पालिकाओं में लगभग 5,000 दंगाइयों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के 64 जवान और अधिकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर लगाए गए बैरिकेड लोगों के लिए दवा और भोजन के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर रहे हैं।
इससे पहले फ्रांस सरकार की प्रवक्ता प्रिस्का थेवेनोट ने बुधवार दोपहर को पेरिस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आपातकाल लागू करने के फैसले की घोषणा की। फ्रांसीसी मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सोमवार से 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
क्यों भड़के लोग?
न्यू कैलेडोनिया में मतदाता सूची के विस्तार के फ्रांस के प्रयासों के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। न्यू कैलेडोनिया द्वीप समूह में स्वतंत्रता चाहने वाले मूल निवासी कनकों और फ्रांस का हिस्सा बने रहने के इच्छुक लोगों के बीच दशकों से तनाव रहा है।
फ्रांस के गृह मंत्रालय ने लंबे समय तक जेल के रूप में इस्तेमाल किए गए न्यू कैलेडोनिया में मंगलवार को पुलिस भेजी थी। राजधानी नोमिया और इसके आसपास कर्फ्यू लागू होने व सभा पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं।
follow hindusthan samvad on :