US राजदूत ने भारत ने यूएनजीए में राम मंदिर और सीएए का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान की निंदा
नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र राजदूत रुचिरा कंबोज द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और सीएए को भारत में लागू करने का मुद्दा उठाने के बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल पर पलटवार किया है।
रुचिरा कंबोज ने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि पड़ोसी देश के प्रतिनिधिमंडल ने… भारत से जुड़े मामलों पर ‘सीमित और गुमराह’ नजरिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘इस्लामोफोबिया से निपटने के उपायों’ पर एक प्रस्ताव को अपनाने से भारत के दूर रहने के बाद कंबोज ने पाकिस्तानी दूत को जवाब देते हुए कहा, ”यह एक प्रतिनिधिमंडल की चिंता है, जो एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह, दुखद रूप से स्थिर बना हुआ है। दुनिया प्रगति कर रही है।” “मेरे देश से संबंधित मामलों पर इस प्रतिनिधिमंडल के सीमित और गुमराह दृष्टिकोण को देखना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब महासभा एक ऐसे मामले पर विचार करती है जो संपूर्ण सदस्यता से ज्ञान, गहराई और वैश्विक दृष्टिकोण की मांग करता है, जो शायद नहीं है। कम्बोज ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि भारत सभी प्रकार के धार्मिक भय की कड़ी निंदा करता है।
follow hindusthan samvad on :