दक्षिण कोरिया में इस साल के सबसे शक्तिशाली भूकंप से कंपी धरती, बुआन कई इमारतें क्षतिग्रस्त
सियोल। दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया में आज बुधवार को सुबह इस साल के सबसे शक्तिशाली भूकंप से धरती कंप गई। भूकंप के झटकों से बुआन में कितनी ही बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। 4.8 तीव्रता के भूकंप से दीवारें टूट गईं, स्टोर की अलमारियों से सामान बिखर गया और अन्य मामूली नुकसान हुआ, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बुआन में आए भूकंप की अनुमानित गहराई 8 किलोमीटर थी, इस साल दक्षिण कोरिया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि उसने अब तक बुआन और पास के शहर इक्सान में संपत्ति के नुकसान के आठ मामूली मामलों की पुष्टि की है, जिसमें घरों और एक गोदाम की दीवारों में दरारें, दो टूटी हुई दीवार की टाइलें और एक टूटी हुई खिड़की शामिल है।
यह इतना शक्तिशाली था कि दुकानों की अलमारियों से सामान गिर गया। उत्तरी जोएला प्रांत के अग्निशमन विभाग के अधिकारी जो यू-जिन ने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र के निवासियों से लगभग 80 कॉल प्राप्त हुए जिन्होंने झटके महसूस किए। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार अन्य क्षेत्रों के निवासियों द्वारा 200 से अधिक अन्य समान कॉल किए गए, जिनमें मध्य उत्तरी चुंगचियोंग प्रोवाइड में 38 और देश की राजधानी सियोल में सात शामिल हैं। बुधवार सुबह तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी।
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू, जो राष्ट्रपति यूं सूक येओल के बाद देश के दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, ने अधिकारियों को भूकंप के बाद आने वाले झटकों की संभावना से बचने तथा निवासियों को सुरक्षित निकालने और बिजली संयंत्रों तथा परिवहन नेटवर्क जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। दक्षिण कोरिया के परमाणु सुरक्षा एवं संरक्षा आयोग ने कहा कि उसका आकलन है कि भूकंप से देश के किसी भी परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है तथा आपातकालीन निरीक्षण के बाद उसे कोई असामान्यता नहीं मिली है।
follow hindusthan samvad on :