अमेरिका में एक बार फिर बंदूकधारियों का कहर, ताबड़तोड़ फायरिंग में आठ लोग घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Rising Sun Avenue news - Today's latest updates - CBS Philadelphia

नई दिल्‍ली । अमेरिका में एक बार फिर से बंदूकधारियों ने कहर बरपाया है। यहां के फिलाडेल्फिया से मामला सामने आया है, जहां एक बस स्टेशन के पास अंधाधुंध गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) से कुछ देर पहले पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में एसईपीटीए बस स्टेशन के पास कम से कम आठ लोगों को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने फिलहाल, पीड़ितों के नाम और उम्र की पुष्टि नहीं की है।

फिलाडेल्फिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में राइजिंग सन और कॉटमैन एवेन्यू में हुई घटना में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। वहीं, साउथ ईस्टर्न पेंसिल्वेनिया ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (SEPTA) ने बताया कि राइजिंग सन एवेन्यू और सेंट विंसेंट स्ट्रीट की ओर जा रही एक रूट 18 बस राइजिंग सन एवेन्यू और लोनी स्ट्रीट पर गोलीबारी में फंस गई थी। सेप्टा ने बताया कि बस में किसी को भी चोट नहीं आई।

फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

follow hindusthan samvad on :