इजराइल ने गाजा में शिफा अस्पताल पर ताबड़तोड़ बरसाए बम, आतंकवादी छिपे होने का दावा

IDF says it's fighting gunmen in Gaza City's 'military quarter' near Shifa  Hospital | The Times of Israel

नई दिल्‍ली । इजराइल और हमास में जंग जारी है। इसी बीच गाजा में इजराइल ने शिफा अस्पताल पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। शिफा अस्पताल पर किए गए इस हमले के पीछे इजराइल ने दावा किया है कि अस्पताल में आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

इजराइल रक्षा बल यानी आईडीएफ के प्रवक्ता ने सोमवार तड़के कहा कि यह ऑपरेशन एक ठोस खुफिया जानकारी के बाद किया गया। हमारा मकसद नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के बजाए हमास के आतंकवादियों से मुकाबला करना है।

फिर इकट्ठा हो रहे हमास के आतंकी: आईडीएफ

आरएडीएम हगारी ने कहा कि हम जानते हैं कि हमास के वरिष्ठ आतंकवादी अल शिफा अस्पताल के अंदर फिर इकट्ठा हो गए, जिनकी मंशा इस्राइल के खिलाफ एक ओर हमला करना था। आतंकवादियों के खात्में के तहत हमने यह कार्रवाई की। हम नागरिक के हितों को ध्यान में रखकर कार्रवाई करते हैं। आईडीएफ ने अस्पताल परिसर में मरीजों की सहायता के लिए अरबी बोलने वालों और चिकित्सा कर्मियों को तैनात किया है। लगातार क्षेत्र में नागरिकों की सहायता के लिए भी हम प्रतिबद्ध है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाए इजराइल पर आरोप

इस बीच, गाजा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने चल रहे इजराइली ऑपरेशन पर एक बयान जारी किया किया। इसमें कहा गया कि हम अल शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स के अंदर मेडिकल स्टाफ, मरीजों और विस्थापित लोगों के जीवन के लिए इजराइली कब्जे को जिम्मेदार मानते हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन हो रहा है।

मारा गया हमास का चीफ मारवान इस्सा

इससे पहले इजरायली सेना को गाजा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। इजरायली सेना ने एक भूमिगत ऑपरेशन में हमास आतंकी संगठन के चीफ ऑफ स्टाफ मारवान इस्सा को मार गिराने का दावा किया। इजरायली सेना ने इस भूमिगत ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया। हालांकि शुरू में इजरायली सेना ने एक्स मीडिया पोस्ट पर यह कहा था कि ऑपरेशन भूमिगत होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमास चीफ मारवान को मार गिराया गया या नहीं। इस क्षेत्र में कोई इजरायली बंधक भी नहीं था। मगर इसके कुछ देर बाद इजरायली सेना की ओर से दूसरा पोस्ट किया गया, जिसमें यह कहा गया कि हमास आतंकी मारवान इस्सा का सफाया कर दिया गया।

follow hindusthan samvad on :