इजरायली हमलों से जूझ रहे ईरान को एक और झटका, गंभीर बीमार हुए खामेनेई; बेटे को कमान देने की तैयारी

तेहरान। इंतकाम की आग में जल रहे इजरायल ने ईरान पर खूब बम बरसाए । बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने 100 से अधिक फाइटर विमानों को ईरान के सैन्य ठिकानों पर कहर बरपाने के लिए रवाना किया। इस बीच इजरायली हमलों से जूझ रहे ईरान को एक बुरी खबर से सामना करना पड़ रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बारे में कहा जा रहा है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। उनके सामने अपना उत्तराधिकारी घोषित करने की चुनौती आ खड़ी हुई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई के दूसरे सबसे बड़े बेटे मोजतबा खामेनेई (55) के उनके उत्तराधिकारी बनने की संभावना है। खामेनेई की सेहत गंभीर बताई जा रही है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स भी इस बात पर विचार कर रहा है कि उनका उत्तराधिकारी कौन हो

रईसी की मृत्यु के बाद से ही संभावित उत्तराधिकार को लेकर आंतरिक बेचैनी है।

रुहोल्लाह खुमैनी की मृत्यु के बाद 1989 से खामेनेई सर्वोच्च नेता के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उत्तराधिकार को लेकर चिंताएं थीं। कि रईसी की मृत्यु के बाद से ही संभावित उत्तराधिकार को लेकर आंतरिक बेचैनी है।

इजरायल ने ईरान ही नहीं, इराक और सीरिया में हमला किया है। इसलिए, ईरान की दुविधा बढ़ गई है। उसके सहयोगी देश खुद अपनी रक्षा में जुटा है। इसके अलावा अर्थव्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है। इन समस्याओं के बीच सर्वोच्च नेता की बीमारी ने मुस्लिम देश की चिंता बढ़ा दी है।

इजरायली हमलों के बाद ईरान ने क्या कहा?
ईरान की सेना ने शनिवार रात को एक सावधानीपूर्वक शब्दों वाला बयान जारी किया। उसने गाजा पट्टी और लेबनान में संघर्ष विराम का सुझाव दिया। सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ किसी भी जवाबी कार्रवाई से यह बेहतर रास्ता होगा। हालांकि उसने कहा कि ईरान के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। ईरान की सेना ने आगे कहा कि इजरायल ने अपने हमलों को शुरू करने के लिए इराकी हवाई क्षेत्र में स्टैंड-ऑफ मिसाइलों का इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया है कि ईरानी सैन्य रडार साइट क्षतिग्रस्त हो गई थी।

The post इजरायली हमलों से जूझ रहे ईरान को एक और झटका, गंभीर बीमार हुए खामेनेई; बेटे को कमान देने की तैयारी appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :