अफगानिस्तान के जरांज शहर में विस्फोट, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

3 injured as blast hits Afghanistan's northern city of Mazar-I-Sharif

काबुल । अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज शहर में रविवार को गवर्नर की इमारत में एक विस्फोट हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने अपने शरीर में विस्फोटक पहना हुआ था। इस घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

निमरोज प्रांत के सुरक्षा कमान के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पहचाने जाने के बाद आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन क़ानी ने एक्स पर पोस्ट किया कि हमले में तीन सुरक्षा सदस्य घायल हो गए। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

follow hindusthan samvad on :