साल 2021 तक पूर्ण रूप से खत्म नहीं होगा कोरोना: डब्ल्यूएचओ

0

सुप्रभा सक्सेना

जिनेवा, 03 मार्च । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि इस साल के अंत तक कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं होगा। हालांकि वैक्सीन लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में सहायक हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइक रियान ने बताया है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और वायरस से होने वाली मौतों को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार छह हफ्तों में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही थी कि पिछले हफ्ते मामले तेजी से बढ़ गए हैं।

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी के अनुसार महामारी फिलहाल नियंत्रण में है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर टेड्रोस अधाेनम ने बताया है कि अमेरिका, यूरोप, साउथ-ईस्ट एशिया, एस्टर्न मेडिटेरेरियन में तेजी से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि एक कोरोना वायरस वैक्सीन पर पूरी तरह से भरोसा करना गलती होगी। यह स्थिति निराशाजनक होगी लेकिन आश्चर्यजनक नहीं। कोरोनो वायरस से बचने के लिए टीकों पर पूरी तरह भरोसा करना एक गलती होगी। 

इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार 

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *