रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि चुने गए भारतीय मूल के डॉ. संपत शिवांगी, राष्ट्रपति चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका
वॉशिंगटन । अमेरिका में भारतीय मूल के डॉ. संपत शिवांगी को एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी का प्रतिनिधि चुना गया है। उन्हें जुलाई में मिल्वौकी में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेन्शन (RNC) के लिए के लिए प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। बता दें कि इस सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से नामित किया जाएगा।
जुलाई में इस दिन होगा आरएनसी
78 वर्षीय ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मैदान में हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के प्रभावशाली नेता डॉ. शिवांगी को छठी बार सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रतिनिधि चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे 13 जुलाई से 19 जुलाई तक मिल्वौकी में होने वाले आगामी रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में एक आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है।’
विस्कोन्सिन के मिल्वौकी में चार दिवसीय रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करेगा। नामांकन प्रक्रिया देश भर से रिपब्लिकन प्रतिनिधियों द्वारा पूरी की जाएगी। बता दें, रिपब्लिकन पार्टी की आजीवन सदस्य और रिपब्लिकन इंडियन काउंसिल व रिपब्लिकन इंडियन नेशनल काउंसिल की संस्थापक सदस्य डॉ. शिवांगी को लगातार छह बार आरएनसी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है।
उन्होंने कहा, ‘यह छठी बार होगा जब मैं रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में काम करूंगा, ताकि राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को नामित कर सकूं।’
इससे पहले भी चुने गए रिपब्लिकन के प्रतिनिधि
भारतीय-अमेरिकी डॉ. संपत को पहली बार 2004 में न्यूयॉर्क शहर में रिपब्लिकन सम्मेलन में एक प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को नामित करने के लिए चुना गया था। 2008 में, उन्हें जॉन मैककेन और 2012 में टाम्पा में मिट रोमनी को नामित करने के लिए मिनियापोलिस में एक रिपब्लिकन प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। अब फिर से मिल्वौकी में 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को नामित करने के लिए उन्हें चुना गया है।
उन्होंने कहा, ‘ट्रंप को दोबारा नामित करने और अगले चार वर्ष के लिए दोबारा निर्वाचित करने के लिहाज से इस ऐतिहासिक सम्मेलन का हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि यह एक भारतीय अमेरिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का एक अनूठा अवसर है।’
बता दें, डॉ. संपत शिवांगी इंडियन अमेरिकन फोरम फॉर पॉलिटिकल एजुकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो सबसे पुराने भारतीय अमेरिकी संघों में से एक है। पिछले तीन दशकों में उन्होंने अमेरिकी सीनेटरों और सांसदों के साथ अपने व्यापक संपर्कों के माध्यम से भारत की ओर से अमेरिकी सदन में कई विधेयकों के लिए आवाज उठाई है।
शिवांगी ने कहा कि वह मिसिसिपी के प्रतिनिधियों के लिए 16 जुलाई को मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में नॉर्दर्न लाइट्स में प्रतिनिधियों के सम्मान में मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स द्वारा आयोजित दोपहर के भोज का हिस्सा होंगे।
follow hindusthan samvad on :